Kareena Kapoor के बाद Father Saif Ali Khan के साथ नजर आया छोटा बेटा; VIRAL | Boldsky

2021-03-21 151

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अभिनेता सैफ अली खान के घर बीते महीने फरवरी की 21 तारीख को दूसरी बार किलकारी गूंजी थी। करीना ने तैमूर अली खान के बाद फिर से एक बेटे को जन्म दिया था। आज सैफ- करीना का छोटा बेटा एक महीने का हो गया है। ऐसे में सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम पर उसकी एक और झलक फैन्स के साथ साझा की है।

#KareenaKapoorSecondBaby #SaifAliKhan